BikanerExclusiveReligious

जस्सूसर गेट के बाहर इस संत ने की नर्बदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा

बीकानेर । जस्सूसर गेट के बाहर वार्ड न 56 में वेद मघाराम कॉलोनी में नर्बदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बड़ी धूमधाम से की गई। आयोजन से जुड़े गोपाल बिस्सा ने बताया कि सवेरे 9:00 बजे शिव परिवार को नगर परिक्रमा कराई गई। इस दौरान भिन्न-भिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चला। इस दौरान मूर्तियों की अलग अलग पूजन सामग्रियों से अर्चना की गई। अर्चना के दौरान अंदर मोहल्ले के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संत सरजू दास द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर विधि विधान से 11 ब्राह्मणों द्वारा पूजा की गई। शाम को महा आरती के समय संत शिव सत्य नाथ महाराज विवेकनाथ जी मठ द्वारा जलाभिषेक किया गया और पधारे सभी भक्तगणों को द्वारा आशीर्वाद वचन दिए गए। महा आरती के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वार्ड न 56 के मोहल्ले के तमाम युवा कार्यकर्ता ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

इसमें मालचंद सारस्वत अभिषेक आचार्य नारायण माल राहुल स्वामी सचिन मारू आनंद डागा राजपाल सिंह शेखावत विनय सिंह पूनम आचार्य अजय सिंह कृष्ण सारस्वत चंद रतन सारस्वत कुलदीप सिंह सोनू स्वामी डिप्सा राधे स्वामी राहुल स्वामी पंकज सेवक बाबू सेवक राहुल आचार्य नट्टू अग्रवाल मोहित मोदी तोलाराम सारस्वत राजवीर सिंह चंदू स्वामी पार्षद सुनील गदर पार्षद अब्दुल वाहिद पियूष विपुल कर्ण हिमेश प्रिंस व पार्षद शिव शंकर बिस्सा और पीटीआई गोविंद पुरोहित ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *