BikanerExclusiveReligious

लक्ष्मीनाथ मंदिर में विधि-विधान से हुई शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

बीकानेर। महात्मा गांधी रोड़ (केईएम रोड़) सब्जी मंडी के पास स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में शनिवार को विधि-विधान से शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस अवसर पर पं. गोपाल लाल ओझा के आचार्यत्व मेें पांच पंडितों ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम, अनुष्ठान किए।

तत्पश्चात् जयपुर से मंगाई गई शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार से की गयी। यजमान के रुप में राजकुमार अग्रवाल-चंचल अग्रवाल सपरिवार उपस्थित रहे। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। अनेक श्रद्धालूओं ने शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर बीकानेर भुजिया-पापड़ मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, एडवोकेट राजेश गुप्ता, रुद्रेश अग्रवाल सहित अनेक मौजूद रहे। इससे पूर्व हवन में अनेक श्रद्धालूओं ने आहूतियां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *