कुछ दिन धैर्य रखें, हम कोरोना से जंग जीतने के करीब हैं – कलक्टर
बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने लोगों से कुछ दिन और धैर्य और संयम रखते हुए अपनी और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है। गौतम ने गुरुवार को निषेधाज्ञा और लाक डाउन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। गौतम ने गुरुवार शाम पर फड़ बाजार से होते हुए कोटगेट दाऊजी रोड ,रानीसर बास सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया और लॉक डाउन क्षेत्र का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौतम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि एक भी व्यक्ति दूध,राशन, दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान ना हों। मांग की सूचना मिलने पर तुरंत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान गौतम ने घरों के आगे बैठे लोगों से बातचीत की और उनके पक्ष सुने। गौतम ने आम लोगों से उनके सहयोग के लिए सराहना भी की।
गौतम ने कहा कि लोग दूध आदि लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह पालना करें।प्रशासन का पूरा प्रयास है कि लोग बाहर के लोगों को उनके घर भिजवाया जा सके , साथ ही बीकानेर के प्रवासियों को बीकानेर लाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
गौतम ने कहा कि यदि आपके आसपास किसी व्यक्ति के बाहर से आने की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि उसकी जांच करवाई जा सके और पूरे शहर को सुरक्षित बनाया जा सके। गौतम ने कहा कि बाहर से आए व्यक्ति स्वयं भी इस एडवाइजरी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। गौतम ने सुभाष मार्ग से होते हुए मोहल्ला व्यापारीयान, कसाई बारी, पारीक चौक के पास रानी सर बास से फड बाजार होते हुए , रोशनी घर चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।