सात सितम्बर को भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाएगा इस्कॉन
बीकानेर। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) व रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स द्वारा 7 सितम्बर, गुरुवार को रेलवे स्टेशन के सामने होटल वृंदावन रीजेंसी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए इस्कॉन के राजस्थान जोनल सचिव देवकीनंदन दास, क्षेत्रीय सचिव भक्ति प्रचार परिव्राजक स्वामी ने संयुक्त रुप से बताया कि महोत्सव के तहत कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिषेकम्, कथावाचन, छप्पन भोग दर्शन, आरती के बाद महाप्रसादम् होगा।
उन्होंने बताया कि श्री श्री राधा गोविंदजी और श्रील प्रभुपाद जी का आशीर्वाद स्वीकार कर अपने परिवार तथा मित्रों सहित जन्माष्टमी महोत्सव में अवश्य पधार, कार्यक्रम में भाग लेकर दिव्य आनंद प्राप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस्कॉन भगवद गीता का ज्ञान देकर और सेवा करके पीड़ित मानवता की मदद करने वाला एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन है। वर्ष 1965 से विभिन्न तरीकों से सेवा करना जैसे वैदिक सांस्कृतिक केंद्र, गुरुकुल बनाना, युवाओं को परामर्श देना, भोजन वितरण, आदिवासी देखभाल आदि प्रमुख है।
इस्कॉन द्वारा अब बीकानेर में भी अपनी गतिविधियां शुरू करने की जानकारी भी उन्होंने दी। इस सम्बन्ध में पोस्टर, पेम्पलेट का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अवतार गौर दास, प्रेम प्रदीप दास, घनश्याम रामावत भी मौजूद थे।