BikanerExclusiveIndia

अब बीकानेर से फिर से उड़ेंगे पैसेंजर प्लेन

बीकानेर । अब बीकानेर से दिल्ली और दिल्ली से बीकानेर के लिए फिर से पैसेंजर प्लेन उड़ान भरेंगे। जानकारी के अनुसार दिल्ली से बीकानेर हवाई सेवा 15 सितंबर से पुनः शुरू होगी। यह हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को उपलब्ध रहेगी। दिल्ली से शाम 4 बजकर 15 मिनट पर फ्लाइट बीकानेर आएगी। वहीं 4 बज कर 45 बजे बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

सूरत मुम्बई की भी है तैयारी
आरसीएस 5.1 स्कीम के तहत स्पाइसजेट भी उड़ान शुरू करेगा। विंटर शेड्यूल में बीकानेर सूरत बीकानेर और बीकानेर मुंबई बीकानेर के लिए भी उड़ान की सहमति मिलने वाली है। नाल सिविल एयरपोर्ट डायरेक्टर सावरमल सिंगारिया ने कहा कि बीकानेर के लिए अच्छी खबर है। हमारा प्रयास रहेगा फ़्लाइट आने वाले समय में नियमित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *