5 ट्रेनों का अहमदाबाद स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
बीकानेर । रेलवे द्वारा 05 रेलसेवाओं का अहमदाबाद स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अहमदाबाद स्टेशन पर निम्न रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैः-
1. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 20.08.23 से बीकानेर से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद स्टेशन पर वर्तमान समय आगमन/प्रस्थान 06.55/07.10 के स्थान पर परिवर्तित समय आगमन/प्रस्थान 06.55/07.05 बजे संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.08.23 से जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद स्टेशन पर वर्तमान समय आगमन/प्रस्थान 07.10/07.20 के स्थान पर परिवर्तित समय आगमन/प्रस्थान 06.55/07.05 बजे संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 19.08.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद स्टेशन पर वर्तमान समय आगमन/प्रस्थान 07.10/07.20 के स्थान पर परिवर्तित समय आगमन/प्रस्थान 06.55/07.05 बजे संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा दिनांक 22.08.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद स्टेशन पर वर्तमान समय आगमन/प्रस्थान 07.20/07.35 के स्थान पर परिवर्तित समय आगमन/प्रस्थान 07.35/07.45 बजे संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा दिनांक 23.08.23 से हिसार से प्रस्थान कने वाली अहमदाबाद स्टेशन पर वर्तमान समय आगमन/प्रस्थान 07.35/07.50 के स्थान पर परिवर्तित समय आगमन/प्रस्थान 07.35/07.45 बजे संचालित होगी।