BikanerCrimeExclusive

तीन दिन से लापता हैं मनीष

बीकानेर। जेएनवी निवासी तीन दिन पहले घर से निकले 52 वर्षीय मनीष गुगनानी का कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में लापता मनीष गुगनानी के पुत्र हिमांशु गुगनानी ने जेएनवी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में हिमांशु ने बताया कि उसके पिता मनीष गुगनानी 4 अगस्त दोपहर तीन बजे एलआईसी ऑफिस का कह कर निकले थे और उस समय से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा था। मोबाइल स्विच होने के बाद से ही हमने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रार्थी ने बताया कि उनके पिता को एलआईसी ऑफिस उनके मित्र ने छोड़ा था और वापस टैक्सी में आने अथवा किसी दूसरे मित्र के साथ आने की बात कही। सीसी टीवी फुटैज के मुताबिक गुगनानी एलआईसी ऑफिस पहुंचे और वापस बाहर निकले। किसी को भी गुमशुदा की सूचना मिले तो कृपया इस नम्बर 9785188496 पर सूचित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *