BikanerEducation

राज्यपाल ने की ‘टास्क फोर्स’ की अनुशंसाओं पर चर्चा

बीकानेर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र द्वारा उच्च शिक्षा पर गठित ‘टास्क फोर्स’ द्वारा प्राप्त अनुशंसाओं पर गुरुवार को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग द्वारा विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में समस्त राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भागीदारी निभाई। कुलाधिपति द्वारा लाॅकडाउन के दौरान टीचिंग माॅड्यूल एवं टीचिंग वीडियोज के संबंध में चर्चा की गई। विद्यार्थियों को ई-कंटेंट एवं वीडियो लेक्चर आदि व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करने, सब्जेक्टवार फेकल्टी चिन्हित करते हुए उनके लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में निर्देशित किया।
प्रो. सिंह ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अगले सत्र के एकेडमिक कलैण्डर, स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेंजमेंट सिस्टम, पाठ्यक्रम संबंधी सुझाव, आॅन स्क्रीन इवेल्यूशन सिस्टम आदि बिंदुओं पर विमर्श किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियांे को बल्क एसएमएस, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से परीक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने, लाॅकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए माइक्रोसाॅफ्ट टीम्स जैसे एप का उपयोग करने की संभाओं पर मंथन हुआ।
कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने वेबसाइट को इंटरएक्टिव बनाएं, जिससे विद्यार्थियों की परीक्षा, परिणाम, प्रवेश संबंधी जिज्ञासाओं के त्वरित जवाब दिए जा सकें। उन्होंने इन वेबसाइट्स के कंटेंट हिंदी में भी दर्शाने के निर्देश दिए, जिससे हिन्दी भाषी विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति के निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जा रही है। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया और ई-माध्यमों से अध्ययन करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट को मोबाइल फ्रैंडली बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *