बीकानेरी युवाओं ने कश्मीर के पहाड़ों में 13750 फीट पर लहराया तिरंगा
82 किलोमीटर तक की ट्रेकिंग
बीकानेर। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित कश्मीर ग्रेट लेक्स (ज्ञळस्) ट्रेक 2023 के ज्ञळस् ग्रुप-5 में कोष एवं लेखा विभाग राजस्थान, जयपुर की ओर से बीकानेर में पदस्थापित एएओ 2 अवनीश डेलू के नेतृत्व में सन्दीप तरड़ एएओ 2 हनुमानगढ़, धमेन्द्र बिश्नोई शिक्षा विभाग बीकानेर, बलदेव सारण निरीक्षक आयकर विभाग चूरु, जसविन्द्र सिंह आयकर विभाग बीकानेर, मदनलाल कुमावत (खाजूवाला) निरीक्षक जीएसटी इंदौर, विशाल दीप राजस्व विभाग बीकानेर व राकेश बेनीवाल चूरु ने
कश्मीर के पहाड़ो 82 किलोमीटर तक ट्रेकिंग कर 13750 फीट पर तिरंगा लहराया।
इस ट्रेकिंग टीम में देशभर से कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतिभागियों ने केजीएल ट्रैक के सबसे ऊँचे बर्फ से ढके दर्रे गडसर पास (13750 फीट) की चोटी पर तिरंगा फहराकर नशे व भ्रष्टाचार से दूर रहने का संदेश दिया।
इस पर्वतारोही ट्रैकिंग कार्यक्रम का बेस कैम्प डाचीगाम नेशनल पार्क, सोनमर्ग, श्रीनगर था। जहां से प्रतिभागियों ने यात्रा प्रारम्भ की एवं 7 दिन तक निचनई दर्रा, गडसर दर्रा, जेज दर्रा से होते हुए ट्रेकिंग की। टीम के सदस्य श्रीगंगानगर निवासी अवनीश डेलू ने बताया कि ट्रैक के शुरुआती तीन दिन तक लगातार भारी बारिश रही। ट्रैकिंग में राजस्थान के युवा भी बढ़ चढ़कर रूचि ले रहे हैं।