BikanerEntertainmentExclusive

“एक शाम रफी के नाम”, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

बीकानेर । सूर्य कला केंद्र संस्थान बीकानेर द्वारा टाऊन हॉल में 29 जुलाई शनिवार को “एक शाम रफी के नाम” संगीत संध्या आयोजित की गई । इस संगीत संध्या में सूर्या कला केंद्र संस्थान, बीकानेर के जाने-माने कलाकार डॉक्टर सुरेन्द्र नाथ, विजय सिंह बिदावत, प्रवीण शर्मा, के के सोनी, राजेश सांखला , सपन कुमार , संजय मोदी , रामकिशोर यादव , , ललित मोहन शर्मा, एम आर कुकरेजा, मास्टर दिव्यांश अग्रवाल, रेणु वर्मा , सुरेश बीकानेरी आदि गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी के गाए गीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *