नत्थूसर गेट एरिया में चोर चुरा कर ले गया घर के बाहर खड़ी बोलेरो कैम्पर
बीकानेर । नत्थूसर गेट के बाहर सिटी डिस्पेंसरी नंबर 6 के पास एक घर के बाहर खड़ी बोलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी हो गई है। इस संबंध में 24 जुलाई को परिवादी भंवरलाल पुरोहित पुत्र स्व. पूनमचंद ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में भंवरलाल पुरोहित ने पुलिस को बताया कि उसके खेत में ट्यूबवेल का काम चल रहा है। इसके लिए वह अपने मित्र से सफेद रंग की बोलेरो कैम्पर गाड़ी नंबर RJ14GF4950 मांग कर लाया था। यह गाड़ी श्योम प्रकाश सैन के नाम से खरीद की हुई है। उसने बताया कि 23 जुलाई को खेत से आकर घर के आगे करीब नौ – साढ़े नौ बजे गाड़ी खड़ी के घर में चला गया था । सवेरे 7 बजे करीब बच्चों को स्कूल छोड़ने घर से बाहर निकला तो बोलेरो कैम्पर गाड़ी गायब थी। फिर इस संबंध में नयाशहर थाने में गाड़ी चोरी की एप्लिकेशन दी। पुरोहित ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे फुटेज में रात 2.50 बजे मुंह पर ढाटा लगाया कोई अजनबी चोर मेरे घर के आगे से गाड़ी चोरी कर के ले गए। पुरोहित ने पुलिस से मामले पर कानूनी कार्रवाई कर गाड़ी ढूंढ कर सुपुर्द करने के लिए आग्रह किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

