“एक शाम रफी के नाम” पोस्टर का विमोचन
बीकानेर । सूर्य कला केंद्र संस्थान बीकानेर द्वारा 29 जुलाई को टाऊन हॉल बीकानेर में सांय 7.00 बजे महान गायक मोहम्मद रफी की याद में एक संगीत संध्या “एक शाम रफी के नाम “आयोजित की जाएगी। इसके पोस्टर का विमोचन संस्थान के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र नाथ, मदन गोपाल खत्री, एम आर कुकरेजा, प्रवीण शर्मा, विजय सिंह बिदावत, राजेश सांखला और राम किशोर यादव की उपस्थिति में किया गया । इस संगीत संध्या में सूर्या कला केंद्र संस्थान के जाने-माने गायक कलाकार अपने गीतों की प्रस्तुतियां देकर रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।