BikanerExclusiveReligious

मुरली पान वाला सेवा संस्थान ने कथावाचकों का किया सम्मान

बीकानेर । इन दिनों पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में छोटीकाशी बीकानेर में श्रीमद्भागवत कथाएं चल रही हैं। मुरली पान वाला सेवा संस्थान के नटवर लाल (मोनू ) ने बताया कि इन कथाओं पर जाकर वहाँ के प्रवचकों यानी व्यास पीठाधीश के व्यास जी पंडित को मुरली टरबन हाउस की तरफ़ से निःशुल्क बीकानेरी राजस्थानी संस्कृति की खड़कियाँ पाग पहनाई। साथ ही उनको भगवान विष्णु का राधे राधे लिखा पीला दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मुरली पान वाला सेवा संस्थान सामाजिक कार्यों में हमेशा ही आगे रही है चाहे वो किसी भी विषय का हो।
मुरली टरबन हाउस के मोनू पुरोहित ने बताया कि बीकानेरी राजस्थानी संस्कृति की खड़कियाँ पाग पुष्करणा समाज की शान है और ये पाग पुष्करणा समाज के सावे पर दूल्हा पहनता है और कथा वाचक व्यास गिदीधारी इसको पहनकर कथावाचन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *