रेलवे ने बीकानेर व गंगानगर की इन ट्रेनों में डिब्बों की संरचना में किया बदलाव
इस ट्रेन के डिब्बों में की अस्थाई बढोतरी
बीकानेर । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर कोचुवेली-श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा में 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 03 थर्ड एसी इकोनोमी एवं मदुरै-बीकानेर-मदुरै अनुव्रत एसी रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी के स्थान पर 01 थर्ड एसी डिब्बा लगाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 16312/16311, कोचुवेली-श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा में कोचुवेली से दिनांक 25.11.23 से एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 28.11.23 से 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 03 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार एवं 01 पेट्रीकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।
2. गाडी संख्या 22631/22632, मदुरै-बीकानेर-मदुरै अनुव्रत एसी रेलसेवा में मदुरै से दिनांक 30.11.23 से एवं बीकानेर से दिनांक 03.12.23 से 01 सैकण्ड एसी के स्थान पर 01 थर्ड एसी डिब्बे लगाया जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 03 सैकण्ड एसी, 15 थर्ड एसी, 02 पॉवर कार एवं 01 पेट्रीकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।
रेलवे द्वारा
अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.08.23 से 28.08.23 तक तथा हिसार से दिनांक 08.08.23 से 29.08.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।