BikanerExclusiveSociety

लाॅयन्स क्लब बीकानेर ने गठित की नई कार्यकारिणी

बीकानेर । लाॅयन्स क्लब बीकानेर ने सोमवार को अपनी नई कार्यकारिणी गठित की। अध्यक्ष लाॅयन मनीष सोनी, सचिव लाॅयन अशोक बंसल व कोषाध्यक्ष लाॅयन जतिन आसवा होंगे इसी क्रम में लाॅयन्स क्लब बीकानेर के लाॅयन मधु खत्री को रीजन 8 का रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया गया। नवनिर्मित अध्यक्ष लाॅयन मनीष सोनी ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए रक्तदान शिविर वह अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमें पीड़ित मानव सेवा का विशेष ध्यान रखते हुए फूड फॉर हंगर के कार्य किए जाएंगे।

लाॅयन्स क्लब बीकानेर की तरफ से दिव्यांग सेवा संस्थान गंगा शहर में चार पंखे भेंट किए गए और आनंद मार्ग प्रचारक संघ संस्था के बच्चों को 46 यूनिफार्म (वर्दी) दी गई और क्लब द्वारा पूरे साल सेवा का भाव रखते हुए सेवा कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी पीडीजी प्रोफेसर एससी जैन, लाॅयन राजेश मिढ्ढा, सुनील रामावत पदम शर्मा, अजय व्यास ऊषा बंसल, बबीता जाजु, अलका राठी, राजेश चांडक, नथमल पारीक, महादेव लाहोटी, नारायण सोनी, ज्योति सोनी, मनोज तिवारी, बाबूलाल सांखला, जगदीश चारण, चांद राठी, सुरेश खत्री, आनंद पेडीवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *