तीन सौ ग्यारह यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुई ट्रेन
बीकानेर, 20 जुलाई। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 में बीकानेर की तीसरी ट्रेन गुरुवार को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में संभाग के 311 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस बार खास बात यह रही कि जगन्नाथपुरी के लिए जितने भी आवेदन पेंडिंग थे उन सभी को मौका दिया गया है।
विभाग के सहायक आयुक्त ओ.पी.पालीवाल ने बताया कि रवानगी के समय झण्डी दिखाने वालों में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर सुखदेव प्रसाद, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, एडीएम ओमप्रकाश, कांग्रेस नेता रवि पारीक, राहुल जादूसंगत सहित अनेक मौजूद थे। इस ट्रेन में प्रभारी, सहायक ट्रेन प्रभारी के साथ-साथ सात अनुदेशक गए हैं।
अन्य यात्री और अनुदेशक जयपुर रेलवे स्टेशन से बैठेंगे। साथ ही मेडिकल टीम में एक डॉक्टर और दो नर्सिंग कर्मचारी भी यहां से सेवाएं देने के लिए रवाना हुए हैं। आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर सुखदेव प्रसाद ने बताया कि जब बुजुर्ग यात्री ट्रेन में बैठे तो उनका फूलों की माला पहनाकर और गले में तुलसी की माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रियों को विदा किया गया।