BikanerExclusiveSociety

सीआईडी (सी बी) रेंज सेल परिसर व यातायात थाना पुलिस परिसर में रोटरी मरुधरा का पौधरोपण कार्यक्रम

बीकानेर । रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा सावन माह में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सी आई डी (सी बी) रेंज सेल परिसर व यातायात थाना पुलिस परिसर में पौधारोपण कर बीकानेर संभाग की आम जनता हेतु मंगल कामना की गई।

क्लब सचिव रोटे. गोविंद कल्याणी ने कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य व व्यवसायी श्रीं प्रेम जोशी के नेतृत्व मेंसी आई डी (सी बी) रेंज सेल परिसर व यातायात थाना पुलिस परिसर में उच्चतम क्वालिटी व लगभग तीन वर्षो से अधिक आयु के सुंगधित पौधो का रोपण किया गया, जिसमे नीम शीशम अमरूद मोलसरी, गुलमोहर सरस नींबू मौसमी फायकास आदि शामिल थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्यारे लाल शिवरान, यातायात शाखा से सुभाष जी शर्मा, ट्रैफिक शाखा से अनिल जी शर्मा ने रोटरी मरुधरा के इस सत्कार्य को पर्यावरण के सरंक्षण के अनुरूप बताया और आश्वाशन दिया की क्लब द्वारा लगाए गए सभी पौधो की उचित देखभाल की जावेगी।

क्लब की ओर से सहायक प्रांतपाल रोटे. राहुल महेश्वरी, रोटे. प्रेम जोशी, सचिव गोविंद कल्याणी, कोषाध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी, पूर्व अध्यक्ष डा अंबुज गुप्ता, अनिल भंडारी, मनमोहन अग्रवाल एवम यातायात शाखा के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *