ExclusiveIndia

अनुरक्षण कार्य हेतु ये ट्रेनें रद्द रहेगी

बीकानेर । यदि आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो पहले यह पता कर ले कि संबंधित ट्रेन का रुट में कोई बदलाव तो नहीं हो गया या रद्द तो नहीं हो गई है। उसी हिसाब से यात्रा का प्लान करें। श्रीगंगानगर-सूरतगढ रेलखण्ड के मध्य श्रीगंगानगर, पृथ्वीराजपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर एवं गजसिंहपुर स्टेशनों पर अनुरक्षण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-

1. गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ रेलसवा दिनांक 21.07.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर रेलसवा दिनांक 21.07.23 को रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *