BikanerCrimeExclusive

गंगाशहर में अग्रवाल पंचायती भवन में तोड़फोड़ का मामला दर्ज

बीकानेर । गंगाशहर स्थित श्री अग्रवाल पंचायती भवन में 16 जुलाई को 25 से 30 व्यक्तियों ने कब्जा करने की नियत से तोड़ फोड़ की। इस संबंध में रानीबाजार निवासी दीपक अग्रवाल ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में अग्रवाल ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे लगभग 25 से 30 व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली में पत्थर की पट्टियां भरकर लाए। साथ ही जेसीबी मशीन, एंगले इत्यादि लेकर भवन के पीछे की जमीन में बनी दीवार तोड़कर इस पर कब्जा करने की कोशिश की। इन अतिक्रमणकारियों के पास सरिये लकड़ियां, तलवारें इत्यादि हथियार भी थे। उन्होंने वहां पर दीवार तोड़ना शुरु कर दिया। हमें जब ज्ञात हुआ तब हमने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस को देखकर वे लोग भाग गए। पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर ट्राली में रखी पट्टियां, एंगले को अपने कब्जे में ले लिया। अग्रवाल ने शक जताया है कि यह गिरोह कभी भी रात्रि व मौके देखकर जमीन पर कभी भी कब्जा कर सकता है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि इन भूमाफियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर इनको गिरफ्तार कर हमें न्याय दिलाएं। हमें शक है कि हमारे पर भी हथियारों से हमला किया जा सकता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *