BikanerEducationExclusive

जीवन में कभी हार नहीं होती या जीत होती है या सीख होती है -विनय हर्ष

बीकानेर । बच्चों के कैरियर काउसलिंग को लेकर चल रही अपनी मुहिम के तहत आज हर्ष ने एक्सेस करियर इंस्टीट्यू के बच्चों को सेमिनार के तहत सकारात्मक ऊर्जा देना का प्रयास किया। हर्ष ने बताया की जीवन में नॉलेज सभी को होता है आवश्यकता है एक्शन लेने और लक्ष्य निर्धारित करने की जिससे बच्चे डरते है। ज़रूरत है बेहतर करने की किसी भी कार्य को करे तो अपना शत प्रतिशत उसमें दे। ये ना सोचे लोग क्या कहेंगे या मुझे सफलता मिलेंगी या नहीं, क्योंकि हार कभी होती नहीं या जीत होती है या सीख होती है।

माँ पिता और गुरु का सम्मान करना घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठ कर उनके अनुभव सुनने से राह आसान हो जाती है। हर्ष ने कहा यह सीखने और सिखाने का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।
सेमिनार में 9 वीं व 10 वीं क्लास के बच्चों के साथ संस्था से सूरज सिंह पंवार ,महेश गौड़ ,निपुण राठी ,शुभम सुथार,प्रीतम सिंह ,निलेश करणानी,वीरेंद्र परिहार,भुवनेश व्यास ,समर सिंह ,कीर्ति राठी,आरती चौहान, प्रिया सिंह , शिल्पी, पूजा, दीपा आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *