BikanerExclusiveReligious

15 दिवसीय महाशिवपुराण आज से, बैनर का किया विमोचन

बीकानेर। मायाकुण्ड ऋषिकेश के सन्त ब्रह्मचारी शिवेंद्रस्वरूपजी महाराज द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में पन्द्रह दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन परमार्थ साधक ट्रस्ट द्वारा पारीक चौक स्थित डूडी जी की कोटड़ी में होने जा रहा है। परमार्थ साधक सेवा समिति बीकानेर के मदनमोहन पारीक ने बताया कि शोभायात्रा 17 जुलाई को सुबह 8 बजे से सत्यनारायणजी मन्दिर, पारीक चौक से कथा स्थल तक जायेगी। पारीक ने बताया कि 15 दिवस तक सामूहिक रुद्राभिषेक सुबह 9:15 बजे किया जाएगा। रविवार को आयोजन संबंधी बैनर का विमोचन किया गया। इस दौरान रूपशंकर पुरोहित, विश्वरतन जोशी दामोदरलाल जोशी, भंवरलाल पारीक, हुकमचंद, कुलदीप सुनील पांडिया, कैलाश पारीक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *