आमजन को मिला ‘कर’ संबंधी शंकाओं का समाधान
दो दिवसीय निशुल्क टैक्स क्लीनिक का समापन, 100 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित
बीकानेर। आईसीएआई व आयकर विभाग द्वारा देशभर में आईसीएआई की 168 ब्रांचों में एक साथ 13 व 14 जुलाई को टैक्स क्लीनिक का आयोजन हुआ। आईसीएआई की स्थानीय बीकानेर ब्रांच में भी आयकर विभाग के सहयोग से दो दिवसीय टैक्स क्लीनिक का आयोजन हुआ। ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने बताया टैक्स क्लीनिक के सफल आयोजन व इसका सही लाभ सही लोगों तक पहुंच सके इसके लिए ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए जसवंत सिंह बैद, सीए हेतराम पूनिया, अभय शर्मा, सीए मुकेश शर्मा व अंकुश शर्मा ने स्थानीय आयकर विभाग के सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार का जिम्मा उठाया और शहर के प्रमुख स्थानों पर क्लीनिक के पोस्टर लगाए। 13 जुलाई को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में आयकर अधिकारी उमेश चंद्र कच्छावा, हनुमान प्रसाद शर्मा, टैक्स क्लीनिक में सलाह देने वाले टैक्स एक्सपर्ट सीए मनमोहन मोदी, सीए वीरेंद्र सुराणा, ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए राकेश जाखड़ व ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।
टैक्स क्लीनिक के लिए जनसामान्य का उत्साह बहुत अधिक था। जहां 100 से अधिक आमजन ने इस क्लीनिक में पहुंचकर अपनी कर संबंधी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया व रिटर्न भरने में आ रही परेशानियों का हल पाया। टैक्स क्लीनिक में टैक्स विशेषज्ञ सीए मनमोहन मोदी व सीए वीरेंद्र सुराना का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
उन्होंने सभी आगंतुकों के समस्याओं को ध्यान से सुना और उनको संतुष्ट करके भेजा। अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया व उपाध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने क्लीनिक के समापन अवसर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष राहुल पच्चीसिया ने इस सफल आयोजन के लिए स्थानीय आयकर विभाग ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों व आमजन का आभार व्यक्त किया।