AdministrationBikanerExclusive

मेनहोल खुले मिले तो संबंधित की होगी जिम्मेदारी तय

*बारिश से सड़कों पर बने गड्ढे भरवाने के निर्देश*
*संभागीय आयुक्त ने ली बैठक*

बीकानेर,13 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि बरसात के दौरान शहर में किसी भी सड़क पर गड्ढे नहीं मिलने चाहिए । साथ ही यदि कहीं मेनहोल खुले पाए गए तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को नगर विकास न्यास , निगम, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों साथ बैठक में यह निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि सड़कों को सुरक्षित बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है संबंधित एजेंसी अपना दायित्व समझें और अधिकारियों को मौके पर भेजकर सर्वे करवाते हुए मरम्मत और अन्य आवश्यक कार्यवाही करें। पानी सड़क पर आने से सड़कें टूटने की शिकायत मिल रही है ऐसे में नालों की सफाई सुनिश्चित करवाई जाए ।

निगम और नगर विकास न्यास आपस में समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करें कि जहां भी गड्ढे बने हैं उन्हें त्वरित प्रभाव से भरवाएं । निगम सीवरेज चेंबर के संबंध में सर्वे करवाते हुए खुले चेम्बर्स ढकवाने की कार्यवाही भी शीघ्र अति शीघ्र पूरी करें । यदि कोई दुर्घटना हुई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निगम मानसून के दौरान नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें ।

बारिश के समय बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी एजेंसी सड़क खुदाई से जुड़ा काम नहीं करेंगी। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *