बीज वितरण केन्द्र के माध्यम से बीज तथा सब्जियों के पौधे उपलब्ध करवाएं
कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन
बीकानेर,11 जुलाई: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर पर मंगलवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन कुलपति डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. जे. पी. मिश्रा, निदेशक कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग शोध संस्थान, जोधपुर थे। कृषि विज्ञान केंद्र, बीकानेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दुर्गा सिंह ने विगत वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की अनुशंसा एवं पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. एस.पी. सिंह ने शस्य विज्ञान के विभिन्न प्रदर्शनों, निकरा परियोजना तथा बीज उत्पादन सबंधित प्रगति तथा आगामी कार्य योजना का विवरण प्रस्तुत किया। डॉ. केशव मेहरा ने कीट विज्ञान के विभिन्न प्रशिक्षणों तथा कृषक खेत पर प्रक्षेत्र परीक्षण परिणामों की प्रगति तथा आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की।
कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र को प्राकृतिक खेती तथा सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिये। बीज वितरण केन्द्र के माध्यम से बीज तथा सब्जियों के पौधे उपलब्ध करवाये जायें। निदेशक अटारी ने कहा कि किसानों की आवश्यकता अनुसार कृषक खेत पर परीक्षण आयोजित किये जायें तथा सफल किसानों की कहानियों को प्रकाशित किया जाये । उन्होंने केन्द्र द्वारा जल प्रबन्धन पर प्रशिक्षण तथा प्रदर्शन आयोजित किये जाने पर जोर दिया। निदेशक प्रसार शिक्षा ने कहा कि किसान अपने स्तर पर बीज पैदा करके अन्य किसानों को भी वितरित करें जिससे की बीज उपलब्धता को बढाया जा सके। उन्होंने किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया।
काजरी अध्यक्ष डॉ. नवरतन पंवार बीकानेर ने कहा कि किसानों को हरी खाद लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा केन्द्र पर श्रीअन्न के प्रदर्शन लगाए जाएं । संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि के साथ-साथ किसान पशुपालन तथा उद्यानिकी को भी जोड़ें जिससे की आमदनी के स्त्रोत बढ़ सकें। प्रगतिशील किसान लुणाराम ने कहा कि मोठ के बीज के क्रय पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाये तथा प्रक्षेत्र प्रदर्शन व प्रशिक्षण अधिक से अधिक आयोजित किये जायें ।
इस बैठक में डॉ. एस. आर. यादव, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान, स्वाकेराकृविवि, बीकानेर, जयदीप दोगने, उपनिदेशक कृषि, अमर सिंह गिल, सहायक निदेशक, डॉ. रामकिशोर मेहरा, उपनिदेश कृषि तथा अन्य कृषि अधिकारी, मोहम्मद रफीक आदि सम्मिलित हुए ।