धन्य बीकाणा : भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच होंगे अनिल जोशी
*यूरोप दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे स्वामी व गोदारा*
बीकानेर /सोनीपत। यूरोप के पिल्सम शहर में आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम 15 जुलाई को नई दिल्ली से रवाना होगी। बीकानेर के कंपाउंड खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी व रिकर्व कैटेगरी के तीरंदाज धनाराम गोदारा भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि यह वर्ल्ड चैंपियनशिप काफी महत्वपूर्ण है, 2024 पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलो से पूर्व आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक क्वालीफिकेशन भी होगा।
गौरतलब है कि श्यामसुंदर स्वामी दो साल पूर्व दुबई के वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत को सिल्वर पदक दिलाने में कामयाब हुए थे। जोशी ने बताया कि इस समय दोनों ही खिलाड़ी काफी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि देश को पदक दिलाने के साथ-साथ ओलंपिक कोटा दिलाने में भी कामयाब होंगे।
प्रशिक्षक जोशी ने बताया कि पिछले एक महीने से सोनीपत हरियाणा में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भारतीय तीरंदाजी टीम कड़ा अभ्यास कर रही है। 24 सदस्य दल वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।