बाय-बाय कलक्टर सर क्वॉरेंटाइन में ठीक हुए लोगों की घर वापसी
‘विजेता सा भाव’
बीकानेर में ठीक हुए 7 लोगों को आज फिर दिए गए स्वस्थ होने पर जिला कलक्टर का पत्र।
बीकानेर, 29 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों के ठीक होने और घर लौटने का सिलसिला तेज हो रहा है, बीकानेर में बुधवार को भी 7 लोगों को उनके कोरोना से जंग जीतने के बाद ठीक होने पर पत्र प्रदान किया गया। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने पत्र प्रदान किए।
हंशा गेस्ट हाउस में इन मरीजों के संक्रमण से ठीक होने और 14 दिन का क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने पर सैंपल की दोबारा जांच की गई, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिला कलेक्टर ने जब इन 7 लोगों को पत्र प्रदान किए तो इन सभी के चेहरों पर विजेता का सा भाव दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी स्वस्थ हुए लोगों से होम आइसोलेशन की पालना करने तथा अन्य लोगों को इस वायरस से बचाव से प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि साथ ही इस बात के लिए भी प्रेरित करना है कि चिकित्सकों की राय मानें, तो इस रोग पर विजय प्राप्त की जा सकती है। मंगलवार को भी 7 लोगों को ठीक होने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे।
’दुआओं में याद रखेंगे’
जिस समय स्वस्थ हुए लोग बस रवाना हो रहे थे, उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि रमजान के पाक महीने में अल्लाह-ताला से यह दुआ करते हैं कि प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सको व सेवा में लगे अन्य लोगों ने जिस शिद्दत के साथ हमारी सेवा की उसे हम कभी भूलेंगे नहीं और यह अल्लाह का शुक्र है कि हम स्वस्थ होकर जा रहे हैं, यह कहते हुए वे भावुक हो गए और कहा कि सभी को दुआओं में याद रखेंगे।
’बाय बाय सर’ और आंखें हुई नम
स्वस्थ होने का जिला कलक्टर का पत्र प्राप्त करने के बाद बस में बैठकर रवाना हो रहे थे, तो सभी ने हाथ हिलाकर अपने स्वस्थ होने की खुशी को जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर को बाय-बाय किया, वहीं जब नन्ही बच्ची ने मासूम चेहरे पर खुशी लाते हुए बाय-बाय किया, तो जिला कलक्टर की आंखें भी नम हो आईं।
सहेज कर रखेंगे पत्र को
आज ठीक हुए रोगियों को जिला कलेक्टर का पत्र दिया उसमें 6 वर्ष की बूबशीरा को जब पत्र दिया और जिला कलेक्टर ने पूछा कि पढ़ना आता है क्या? तो उसने ‘‘ना’’ में गर्दन हिला दी। इस पर उनके साथ जो दूसरे लोग थे, उन्होंने कहा कि आपका यह पत्र सहेज कर रखेंगे और बच्ची बड़ी होगी तो अपनी बीमारी से लड़ने की दासतां के साथ साथ आपके द्वारा दिए पत्र को भी याद रखेगी और फिर पत्र पढेगी।
बच्ची को लेकर बस तक पहुंचे कलक्टर
हंशा गेस्ट हाउस से जब सभी लोग बस में सवार होकर अपने घर जा रहे थे तो 6 वर्ष के बच्चे की खुशी को देखकर जिला कलक्टर भी अपने आप को रोक नहीं पाए और वह उसके साथ्-साथ बस तक गए और बस में बैठा कर उन्हें बाय-बाय किया। बस जब तक मुड़ी तब तक सभी छह लोग टकटकी नजर से जिला कलेक्टर को देख रहे थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि अब तक कुल 14 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं इनमें से 7 को मंगलवार को छुट्टी दी गई थी और 7 को आज होम क्वॉरेंटाइन के लिए छुट्टी दे दी गई। इनमें से एक रोगी बाहर का होने के कारण उसे राजकीय क्वॉरेंटाइन में ही रखा गया है, जबकि शेष 7 अपने घर लौट गए।