आईसीएआई का 75 वां स्थापना दिवस : विशाल रक्तदान शिविर में ऐतिहासिक 111 यूनिट रक्तदान संग्रह
बीकानेर। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच आज 1 जुलाई को आईसीएआई की स्थापना का 75 वां सीए दिवस मना रही है। इसी उपलक्ष्य में शनिवार को एक विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें न केवल सीए सदस्यों व विद्यार्थियों ने बल्कि आमजन ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया, उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सचिव सीए हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सिकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य पीबीएम ब्लड बैंक की टीम ने किया। वहीं स्वास्थ्य जांच का जिम्मा अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर ने संभाला।
शनिवार को 75 वें सीए दिवस के अवसर पर बीकानेर ब्रांच की शिववैली स्थित ब्रांच भवन में आईसीएआई के ध्वज का ध्वजारोहण संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने किया। इस अवसर पर नीरज के पवन ने सभी उपस्थित सदस्यों व विद्यार्थियों को सीए दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का भी अवलोकन किया व इसकी सफलता की कामना की ।
इस शिविर को सफल बनाने में अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर, महावीर इंटरनेशनल बिकाणा वीरा केंद्र, तेरापंथ युवक परिषद गंगा शहर व रोटरी क्लब बीकानेर मिड टाउन का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर में जिला महामंत्री शहर भाजपा मोहन सुराणा ने भी शिरकत की। ब्रांच सचिव सीए हेतराम पूनिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।