BikanerEducation

स्काउट एवं गाइड ने भेजी सीएम सहायता कोष में एक लाख एक हजार की राशि

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय द्वारा कोविड 19 महामारी के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख एक हजार रूपये राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर को भिजवाए गए है। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित के अनुसार राज्य मुख्यालय पर सभी मण्डल मुख्यालयों से प्राप्त राशि को एकजाही कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाई जाएगी। बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियों से एक लाख एक हजार रूपये एकत्रित किये गये। मण्डल मुख्यालय के मण्डल चीफ कमिश्नर डाॅ विजयशंकर आचार्य, मण्डल कमिश्नर स्काउट ओमप्रकाश सारस्वत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मण्डल कमिश्नर गाइड प्रोफेसर विमला मेघवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मान महेन्द्रसिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित व सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा ने बताया कि स्काउट गाइड के कार्यकर्ता मास्क बनाना व वितरण, पुलिस व्यवस्था के साथ सहयोग, पक्षियों के लिये चुग्गा व पानी, भोजन वितरण, सेनिटाईजिंग, सोशल डिस्टेसिंग जागरूकता आदि कार्याे से लगातार जुडे़ हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *