BikanerEducationExclusive

विश्व की 100 महान रिकॉर्डधारियों में अर्हम भी शामिल

बीकानेर। नोखा रोड भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी अपनी स्थापना के 25 वे वर्ष को सबसे लंबी अवधि एवं सबसे अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने बताया कि अर्हम इंग्लिश एकेडमी ने 27 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक 14 माह तक लगातार 25 कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने जा रहा है।

गौरतलब है कि फरवरी में ग्रेटेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने स्कूल को विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने की स्वीकृति देते हुए अपने ‘लोगो’ को हर कार्यक्रम में लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इनफ्लूंसर वर्ल्ड रिकॉर्ड 25 जून को विश्व के 100 महानतम रिकॉर्ड को जयपुर में भव्य समारोह में सम्मान प्रदान कर रही है। खास बात यह है कि इन 100 रिकॉर्डस में अर्हम इंग्लिश एकेडमी को शामिल किया गया है। इनफ्लंसर बुक के प्रधान संपादक जयेश भट्ट ने आमंत्रण पत्र देकर संस्था के सचिव सुरेंद्र डागा को विश्व के 100 रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए भेजा है।

रविवार को जयपुर के रॉयल ललित में आयोज्य इस कार्यक्रम मे देश-विदेश की अनेक महान शख्सियत शामिल होंगी। आपको बता दें अर्हम इंग्लिश एकेडमी ने अभी तक 8 कार्यक्रम अर्हम वर्ष का आगाज, पर्यावरण जागरूकता, 751 दीपक से अर्हम वर्ष, कवि सम्मलेन, पूर्व छात्र सम्मेलन, 5 लाख स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन, संस्कार निर्माण शिविर, योग दिवस सरीखे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। आगामी कार्यक्रम विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *