सीए डे : सभी को गौ सेवा से जोड़ने का आह्वान
बीकानेर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच की ओर से सीए दिवस पर सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने हरा चारा व गुड़ खिलाकर पुण्य कार्य किया गया। ब्रांच के अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने बताया कि गौमाता कि सेवा करने से बड़े से बड़ा कष्ट दूर हो जाता है। इसी उद्धेश्य से 23 जून को मुरली मनोहर गौशाला में गायों को चारा खिलाया। हिन्दु मान्यता के अनुसार गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। गौदान पंच महादानों से भी महत्वपूर्ण बताया गया है । इस दौरान सभी को गौ सेवा से जुड़ने का आह्वान किया गया।
इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सीए प्रकाश छींपा व अन्य सीए सदस्यों व सीए विद्यार्थियों ने गौसेवा करके आनन्दित महसूस किया तथा आगे भी इसी तरह गौसेवा करते रहेंगे। सभी ने प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने का भी दृढ निश्चय किया जिससे गायें ये खाकर बीमार न पड़े।