BikanerBusinessExclusive

सीए सदस्यों व विद्यार्थियों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बीकानेर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर बांच द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस गोदावरी पैलेस में सुबह 6:00 बजे से मनाया गया। जिसमें योग गुरू सीए मुदित कोठारी ने सीए सदस्यों व विद्यार्थियों को उनके शरीर को चुस्त एवं मन को स्वस्थ रखने के लिए प्राणायाम व योगाभ्यास करवायें तथा उन्होंने बताया कि हमें कभी भी किसी व्यक्ति से तुलना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योग विश्वकल्याण के लिए किया जाता है। इसमें ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा समाहित है।

इस योग शिविर में बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष राहुल पचीसिया, उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सचिव सीए हेतराम पुनिया, कोषाध्यक्ष अभय शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष राकेश जाखड, सीए असगर अली छींपा, सीए मनमोहन मोदी, सीए तरूण पेडिवाल, सीए पुष्पेन्द्रसिंह, सीए प्राजंली अगनिहोत्री, सीए सोनल कोचर व भारी संख्या में विद्यार्थियों ने योग की विविध मुद्राएँ की। कार्यक्रम के अन्त में कार्यकारिणी के सदस्यों ने योग गुरु को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *