श्री शिव महापुराण कथा 29 जुलाई से
राजरंगा सत्संग भवन बीकानेर में पोस्टर का हुआ लोकार्पण
बीकानेर 14 जून। सर्व सनातन धर्म प्रचार समिति बीकानेर के तत्वावधान में श्रावण पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर मारुति व्यायाम शाला के पास श्री राजरंगा सत्संग भवन, नत्थूसर गेट के बाहर” श्री शिव महापुराण कथा का संगीत मय आयोजन होगा। कथा चैन्नई वाले कथावाचक पंडित कमल किशोर व्यास के श्रीमुख से 29 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रतिदिन वाचन किया जाएगा। प्रचारक रामकुमार पुरोहित ने बताया कि कथा का समय दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा। साथ ही प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम को लेकर आज बुधवार को सुरदासाणी पुरोहित बगेची में पोस्टर का लोकार्पण शंकर पुरोहित, राजेश चूरा (समाज सेवी), दिलीप जोशी (जन सेवक ), रामकुमार पुरोहित, अनिल पुरोहित, गोकुल प्रसाद पूरा सहित पं. कमल किशोर व्यास (चैन्नई वाले) की उपस्थिती में किया गया। इस अवसर पर किसन व्यास, डॉ. वायुनन्दन कल्ली, मनोज सेवग, मदन गोपाल पुरोहित, मेघराज व्यास, राजेन्द्र कुमार कल्ला नन्द किशोर पुरोहित, भैरव रतन पुरोहित, बाबा बटूक नाथ भी उपस्थित थे।