कोरोना के 26 नए केस आने से सकते में जयपुर
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 9 बजे तक 102 नए केस आए। उनमें से 26 अकेले जयपुर से आए हैं। इससे प्रदेश की राजधानी की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2364 तक पहुंच गया है।
राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा और बढ़ने से प्रशासन सकते में आ गया। वहीं बजाज नगर,विद्याधर नगर और शास्त्री नगर थाना इलाकों में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने पर मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से चिन्हित जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके में स्थित टोंक फाटक स्थित सरस्वती काॅलोनी, विद्याधर नगर थाना इलाके में पावर हाउस रोड़ सेक्टर नौ में सोलंकी मार्बल एवं ग्रेनाईट वाली गली से लेकर पीएचईडी कार्यालय, वीकेआई थाना बाॅर्डर एवं शास्त्री नगर में चन्द्रशेखर की बगीची के कोने से महात्मा गांधी काॅलोनी से मुनारवा मस्जिद से मक्का मस्जिद के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है।