BikanerExclusiveSociety

रक्तदान से बचा सकते है तीन ज़िन्दगी

*मीरा शाखा का रक्तदान शिविर*

बीकानेर । भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन संभव हॉस्पिटल मे करावाया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, बीकानेर रीजनल मंत्री शशि चुग, प्रांतीय महिला प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल अध्यक्ष ऋतु मित्तल सचिव छवि मित्तल व डॉ संतोष सुथार द्वारा माँ भारती एवं प्रेरणा पुंज स्रोत स्वामी विवेकानंद के चरणों मैं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल ने बताया कि आज के रक्तदान की सबसे ख़ास बात यह रही कि भारत विकास परिषद मीरा शाखा महिलाओं की शाखा है व आज महिला सदस्यों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे शाखा की सदस्याओं द्वारा बढ़चढ़ कर रक्तदान किया गया। सचिव छवि गुप्ता, सीमा शर्मा, रेखा गुप्ता,
डॉ शशि सुथार, सायली गुप्ता आदि 18 महिला सदस्याओं द्वारा भी रक्तदान किया गया। सुबह 9:30 बजे शुरू हुए रक्तदान मे रजिस्ट्रेशन का जिम्मा शाखा सदस्य ज्योति मारू उर्मिला मारू हेमा सिंह सीमा शर्मा मंजूषा भास्कर आदि ने सम्भाला।

मीरा शाख़ा की डॉ सदस्यों डॉ शैफ़ाली दाधीच संतोष सुथार शशि सुथार डॉ सोनिया गुप्ता द्वारा रक्तदान के बारे मे जानकारी दी गई कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है । जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है रक्तदान करते वक़्त आपके खून में पाँच तरह की जॉंच भी होती है ।

खून 🩸🩸देने से आप तीन ज़िन्दगी बचा सकते है । 9:30 से
3:00 बजे तक 76 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर रक्तदान कर लिया था व आगे रक्तदान के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन जारी था। मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल ने बताया कि रक्तदान में महिलाओं ने भी विशेष योगदान दिया सभी रक्त दाताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें रक्त दाता प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

मीरा शाखा हमेशा से ही समाज सेवी कार्य करने के प्रति कटिबद्ध है व भविष्य में भी ऐसे ही समाज सेवी जनहित शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लेती है। आज के शिविर में सहयोगी रहे संभव हॉस्पिटल की डॉ शशि सुथार एवं उनका स्टाफ़ पीबीएम हॉस्पिटल का ब्लड कलेक्शन करने वाली पूरी टीम भारत विकास परिषद की नयी शाखा बीकाणा इकाई व बीकानेर मरुधर ब्लड हेल्पलाइन और मीरा शाखा के प्रत्येक सदस्यों का सहयोग रहा। शिविर मे अंजलि चाँडक मंजु मित्तल वंदना चान्दाना बीकाणा इकाई से नरेश छाबड़ा एवं उनकी टीम सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *