केपीएल: कल होगा फाइनल मुकाबला
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे मुख्य अतिथि
कोलायत कपिल किंग, एव गोडू ने जीते सेमीफाइनल मैच
स्वर्गीय हुक्माराम क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बीकानेर । श्री कोलायत कस्बे में एडवोकेट हुकमा राम मेघवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए मोहन लाल ढाल ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत ट्रस्ट संरक्षक तेजा राम मेघवाल और खियाराम सैन ने स्वर्गीय हुकमा राम मेघवाल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके की प्रतियोगिता का पहला मैच बज्जू वर्सेज कोलायत कपिल किंग के मध्य हुआ जिसमें कोलायत कपिल किंग टीम 4विकीट से विजय रही एवं मैन ऑफ द मैच दीपांशु रहे।
आज के टूर्नामेंट में ट्रस्ट अध्यक्ष देवकी मेघवाल, मोहन लाल ढाल महामंत्री, बिरजू प्यारे , मघा गिरी, खियाराम सैन सवाई सिंह राजपुरोहित, सुरेश जी बिश्नोई विधानसभा विस्तारक कोलायत , जय राम ढाल,सहीराम जी चौधरी,सहीराम उपाध्याय,आशीष जोशी राजेंद्र रामावत, जितेंद्रजाजड़ा, सुंदरलालकांटीया अर्जुनकड़वासरा, , एडवोकेट भुरा राम मेघवाल, चोरुरामखाखुसर , अमित रामावत, सुनिल डुकिया, मनीष मेघवाल, आशीष सोलंकी, गणेश सियाग , भंवरलाल सियाणा, रामचंद्र आचार्य, मुलाराम सुम्बरा , करण , प्रेम, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, राजुराम , श्रवन चारण आदि रहे।
प्रथम मैच का उद्घाटन तेजाराम जी मेघवाल ,मोहन लाल ढाल ने की दूसरा मैच गोडू वर्सेस देशनोक हुआ ! जिसमें गोडू टीम 18 रन से विजय रहे जिसमें मैंन आफ दा मैच रूपा राम जाट रहे दुसरी पारी का मैच का उद्घाटन तेजा राम मेघवाल, मोहन लाल ढाल, अनु मेघवाल (अध्यापिका), छगन लाल पंवार ने किया ट्रस्ट द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सैकड़ों महिला शक्ति के साथ पहुंची। इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक तेजा राम मेघवाल ने बताया के. पी. एल कल होगा फाइनल मुकाबला केंद्रीय कानून, संसदीय कार्य, संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अथिति उपस्थित रहेंगे।