बाल निकेतन विद्यालय का माध्यमिक परीक्षा परिणाम पुनः श्रेष्ठ
बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में रानी बाजार स्थित बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। 100% परीक्षा परिणाम देने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए 80.95% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में तथा 19.04% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय की छात्रा मुस्कान यादव ने
93.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मंतशा परवीन ने 90.83% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय प्रभारी बिन्नी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया के विद्यालय में इस सफलता पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल है। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें सफलता के पथ पर अग्रसर रहने हेतु अपने संपूर्ण प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। भविष्य में विषय का चयन करते हुए भी उन्हें अपनी रूचि का विशेष रूप से ध्यान रखना है ना कि अन्य का अनुसरण करते हुए विषय का चयन करना है।