पर्यावरण की बेहतरी के लिए दौड़ा बीकानेर
पर्यावरण जन जागृति दौड़ आयोजित
थीम: पर्यावरण के अनुकूल हो लाइफ स्टाइल
बीकानेर । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय व जिला पर्यावरण समिति, बीकानेर द्वारा 5 जून, 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ- लाइफ स्टाइल फाॅर एन्वायरमेन्ट थीम पर पर्यावरण जन जागृति दौड़ (रन फाॅर एन्वायरमेंट) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, उपवन संरक्षक सुनिल गौड़ तथा एसीजीएम जितेन्द्र बबेरवाल उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार आसनानी, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर ने सभी अतिथिगण का स्वागत पौधा भेंट कर किया तथा दौड़ का पथ बता कर कार्यक्रम की शुरूआत की। फिर जिला कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के दुष्प्रभाव के बारे में बताया व पर्यावरण संरक्षण का मेसेज दिया।
संभागीय आयुक्त द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई और कहा कि हमें हर दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। वहाँ उपस्थित सभी अतिथिगण द्वारा सुबह 7.00 बजे पर्यावरण जन जागृति दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ प्रारम्भ की गई जिसमें संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने पर्यावरण जन जागृति दौड़ का आरम्भ से अन्त तक नेतृत्व किया। यह दौड़ जिला कलक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होते हुए सर्किट हाउस, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्ण़ सिंह सर्किल, जिला कलक्टर निवास के आगे से होते हुए वन विभाग कार्यालय, पब्लिक पार्क पर समाप्त हुई।
इस दौड़ में जिला प्रशासन, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी, एनजीओ ठंडी छाॅंव, आपणी फाउण्डेशन से दयाराम कूकणा एवं प्रतिभागी, वृक्षित फाउण्डेशन से सोहेल भाटी एवं प्रतिभागी, दैनिक लोकमत से अंकिता माथुर एवं प्रतिभागी, महावीर इन्टरनेशनल लेडिज क्लब के सदस्य, राजस्थान स्काउट संघ, बीकानेर की टीम, एनसीसी एव एनएसएस के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ से द्वारका प्रसाद पचीसिया, चंपक सुराणा, बीछवाल उद्योग संघ से शिव किशोर अग्रवाल, जय सेठिया, विवके सुराणा एवं देवीदत्त शर्मा इत्यादि, करणी उद्योग संघ से महेश कोठारी एवं अन्य उद्योग प्रतिनिधि, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ओनर्स एसोसिएशन से आशीष चाँदना, सौरभ चाँदना, नीलकमल पाण्डेय, दिनेश काकड़ा इत्यादि दौड़ में सम्मिलित हुए। दौड़ के अन्त में उरमूल डेयरी की तरफ से सभी प्रतिभागियों के लिए ठण्डी लस्सी की व्यवस्था की गई। साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।