शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति समाज की प्रतिभाओं को देगा छात्रवृत्ति
बीकानेर । शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर द्वारा गत पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी नागौर,बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिला एवं फतेहपुर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
समिति के संयोजक महेश भोजक ने बताया कि समिति दसवीं कक्षा में 90% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जो नीट या जेईई की कोचिंग करना चाहते हैं उनको ₹35000 की छात्रवृत्ति दी जाती है ।

समिति के आरके शर्मा ने बताया कि समाज में शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार राशि 2500.00 देकर 10 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए कक्षा 10 के विद्यार्थी जिनके 80% या इससे ज्यादा अंक आए हैं वह आवेदन कर सकते हैं ।
आर के शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ₹ 3 लाख से अधिक की राशि छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए दी जाएगी फार्म भरकर भेजने की अंतिम तारीख 15 जून 2023 है। फार्म महेश भोजक 9414001801 एवं आरके शर्मा 9414139950 पर व्हाट्सएप द्वारा भेज सकते हैं।