नगर निगम और यूआईटी अभियान चलाकर नालों को करेंगे कब्जा मुक्त
बीकानेर, 2 जून। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नालों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में कुछ लोगों द्वारा नालों पर रैम्प, सीढ़ी एवं चौकियां बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे नालियां और नाले लम्बे समय से साफ नहीं हो पाए हैं और वर्षा के दौरान नालों से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ जाता है। इससे सड़क टूट जाती है और आवागमन बाधित होता है। इससे मच्छर जनिक बीमारियां फैलने की संभावना भी रहती है। इसके मद्देनजर इन समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम और नगर विकास न्यास द्वारा अभियान बनाकर अगले पंद्रह दिनों में ऐसे अवैध रैम्प, सीढ़ियां और चौकियां हटाकर नालों को कब्जा मुक्त करते हुए, नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ और बाद में प्री-मानसून तथा मानसून के दौरान अच्छी वर्षा जारी रहने की संभावना है, इसके मद्देनजर हस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।