आरएएस अधिकारी अर्चना व्यास ने किया भोजनशाला का निरीक्षण
पी.जोशी वेलफेयर सोसायटी बीकानेर का सामाजिक सरोकार
बीकानेर। कोरोना संक्रमण के तहत हुए लॉक डाउन में जरूरतमंदों के लिये पी. जोशी वेलफेयर सोसायटी द्वारा 26 मार्च से प्रारम्भ भोजन वितरण 34 वें दिन भी जारी रहा। बीकानेर संस्था द्वारा प्रतिदिन करीब 4200 भोजन पैकेट बना कर वार्ड स्तर तक वितरित किये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए संस्था के व्यवस्थापक तेजकरण हर्ष ने बताया कि आज 28 अप्रैल को आरएसएस
अधिकारी अर्चना व्यास ने एम एम ग्राउंड रोड स्थित रंगोलाई से सटते रामेश्वर महादेव मंदिर भवन में भोजनशाला का निरीक्षण किया।साथ ही संस्था द्वारा किये जाने वाले इस अनुकरणीय समाजसेवा के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। साथ ही संस्था द्वारा अपनाए जा रहे सोशियल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता मानकों की सराहना की। आरएएस अर्चना व्यास ने कार्यकर्ताओं के सेवाभाव से अभिभूत हो कर प्रशंसा भी की। इसी क्रम में हर्ष ने उन्हें बताया कि यह कार्य होलसेल भण्डार के वाइस चेयरमैन एवं समाजसेवी शिव शंकर हर्ष , प्रेम रतन जोशी, डॉ. विजय आचार्य आदि के मार्गदर्शन में एक माह से निरंतर चल रहा है जिसमे सुबह और शाम करीब 4200 भोजन पैकेट तैयार कर सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाय़ा जा रहा है।