छठी से वाणिज्य शुरू करने की सिफारिश स्वागत योग्य कदम:
प्रो. अजय जोशी
बीकानेर । उच्च शिक्षा विचार मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद प्रोफेसर अजय जोशी ने भारतीय लेखांकन परिषद द्वारा राज्य की स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक वाणिज्य शिक्षण शुरू करने की सिफारिश साथ ही इन कक्षाओं के लिए वाणिज्य विषय का प्रस्तावित पाठ्यक्रम भी तैयार करके देने के निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1986 में लागू की गई शिक्षा नीति में वाणिज्य विषय को प्राथमिक स्तर से हटा कर माध्यमिक स्तर पर लागू कर दिया था।यह निर्णय उचित नहीं था।वाणिज्य विषय की दैनिक जीवन में उपयोगिता को देखते हुए निरंतर इसकी मांग होती रही थी कि इस विषय को फिर से प्राथमिक स्तर पर लागू किया जाए।
अब जब परिषद ने सिफारिश कर दी है और पाठ्यक्रम भी तैयार कर दिया है तो राजस्थान सरकार को इस पर तुरंत कार्यवाई करते हुए इसी शैक्षणिक सत्र से वाणिज्य विषय को तुरंत पढ़ाया जाना सुनिश्चित करना चाहिए। इससे बच्चों को दिन प्रति दिन की बाजार,बैंक ,लेनदेन हिसाब किताब की जानकारी और व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो सकेगा।