बीकानेर से दिल्ली के लिए फिर से शुरू हो हवाई सेवा – पचीसिया
बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, सचिव वीरेंद्र किराडू, सहसचिव के.के. मेहता एवं कोषाध्यक्ष पारस डागा ने केन्द्रीय क़ानून मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर दिल्ली एवं दिल्ली से बीकानेर के मध्य चलने वाली हवाई सेवा को पुन: शुरू करवाने के लिए ज्ञापन भिजवाया है। ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर में केवल एकमात्र ही दिल्ली के लिए हवाई सेवा थी जिसको भी बंद कर दिया गया जिससे अपने व्यापारिक अथवा निजी कार्यों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए हमारा आग्रह है कि दिल्ली- बीकानेर- दिल्ली फ्लाइट को जल्द से जल्द पुनः आरम्भ की जाए । साथ ही यह फ्लाइट सप्ताह में सात दिन चले ।
फ्लाइट का एक तरफ का किराया लगभग 4000 रूपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए क्योंकि विंटर शेड्यूल में 3500 रुपए किराए में फ्लाइट लोड बहुत अच्छा रहा था । फ्लाइट का दिल्ली से डिपार्चर का समय भी प्रात: 11 बजे होने से देश के किसी भी हिस्से से यात्री दिल्ली पहुंच कर अगले गंतव्य की फ्लाइट पकड़ सकता है और खासतौर से इससे फ्लाइट लोड भी बढ़ेगा । साथ ही एलाइंस एयर को बीकानेर अहमदाबाद रूट पर भी फ्लाइट जल्द से जल्द आरम्भ करने के लिए अनुशंसा की जाए अथवा अहमदाबाद जोधपुर फ्लाइट को बीकानेर तक बढ़ाया जाए। इस के अतिरिक्त नवंबर माह से बंद हुई एचपीसीएल एवं आईओसीएल से फ्लाइट इंधन भरने की सुविधा को भी पुनः आरम्भ करवाया जाए।