इन्हें सौंपी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी
बीकानेर । शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को एपीओ करने के बाद शासन सचिव नवीन जैन ने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। जैन ने बुधवार को एक आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया को माध्यमिक शिक्षा निदेशक तथा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संभालने को कहा है।