BikanerExclusiveSociety

समाज के बेरोजगार युवाओं को फिर से स्वर्ण कारोबार में खड़ा करने का प्रयास रहेगा – हुकमचंद कांटा

बीकानेर । बीकानेर में आगामी 11 जून को होने वाले मैढ स्वर्णकार समाज के चुनाव को लेकर समाज में उत्साह नजर आ रहा है। स्थानीय गीता रामायण पाठशाला के पास स्थित मौसूण परिवार की कोटडी में मैढ स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित दुर्गाराम मौसूण परिवार ने प्रत्याशी हुकमचंद कांटा को समर्थन देने की बात कही इस दौरान पूरे दुर्गाराम मौसूण परिवार के साथ-साथ समाज के गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

इससे पहले पत्रकार वार्ता के दौरान हुकमचंद कांटा ने कहा कि हमारा उद्देश्य कोरोना के बाद से समाज के बेरोजगार युवाओं को फिर से कारोबार में खड़ा करना, अध्ययनरत बच्चों के लिए छात्रावास बनाना और स्कॉलरशिप देकर बढ़ावा देना, चैन वगैरह की नई तकनीक से जो फैक्ट्रियां बन रहीं हैं उनमें समाज के युवाओं को दक्ष बनाना है। स्वर्णकार कला बोर्ड बने जिसमें बीकानेर में ऐसा हब बने और ऐसी ऐसी योजनाएं आए ताकि बेरोजगार लड़कों को काम मिल सकें।

कार्यक्रम स्थल पर प्रत्याशी हुकमचंद कांटा को करणी माता का छायाचित्र भेट कर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में प्रत्याशी हुकमचंद कांटा ने कहा कि वह समाज के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं साथ ही उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि आगामी 11 जून को होने वाले चुनाव में उन्हें मतदान देकर समाज विकास के साक्षी बने।

प्रत्याशी हुकमचंद कांटा के सम्मान समारोह में आज राधा किशन जी ,पूनमचंद ,जुगल नारायण जी, शिवनारायण जी , राजेंद्र, महेंद्र मोहन, सुरेंद्र मोहन, जितेंद्र, श्रीकांत, मनीष, कपिल, रामजी श्यामजी, शुभम, आशीष, कृष्णा, विकास, अभिषेक, नरेंद्र, विष्णु, मोहित, अरुण, निर्मल मोहन, हरीश, रामदेव , विजय मोहन, अंशुमन, कार्तिक, परम, पहलवान नंदलाल,श्याम सुंदर एवं समस्त मौसूण परिवार मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *