एयरटेल ग्राहकों के लिए डिजऩी़ + हॉटस्टार लाया वैश्विक मनोरंजक कॉन्टेन्ट
बीकानेर। भारत का अग्रणी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिजऩी़ + हॉटस्टार ने भारत के सबसे बड़े टेल्को भारती एयरटेल (एयरटेल) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ये कंपनियां पूरे देश में ग्राहकों को मनोरंजक वीडियो कॉन्टेन्ट उपलब्ध कराएंगे। इस पहल का उद्देश्य देशभर में इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देना है। इसके लिए दो प्रमुख चुनौतियों यथा डिजिटल भुगतान और नकदी भुगतान से जुड़ी समस्याओं को हल किया जाएगा। एयरटेल 401 रुपये का एक नया रिचार्ज पेश किया है, जिसमें डिजऩी़+हॉटस्टार वीआईपी की वार्षिक सदस्यता भी शामिल है। एयरटेल इस रिचार्ज के साथ 28 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा भी दे रहा है। इस पैक को खरीदने वाले एयरटेल ग्राहक अब डिजऩी़+हॉटस्टार वीआईपी के सभी मनोरंजक वीडियो का आनंद ले पाएंगे। इस ऑफर में बॉलीवुड की हालिया सुपरहिट फिल्में (अंगरेजी मीडियम, तानहाजी) के साथ ही हिन्दी, तमिल और तेलुगु में डब की गई सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और सीरीज शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और सीरीज में सुपरहीरो फिल्में (एवेंजर्स एंडगेम) एनिमेशन फिल्में ;द लायनकिंग, फ्रोजन बच्चों के पसंदीदा पात्र (मिक्की माउस, डोरेमोन हॉटस्टार स्पेशल (स्पेशल ऑप्स, क्रिमिनल जस्टिस) के साथ ही स्पोर्ट्स और अन्य वीडियो शामिल है। हॉटस्टार के ईवीपी और सब्स्क्रिप्शन हेड, प्राभ सिमरन सिंह ने इस साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य भारतीय दर्शकों को दुनिया के सबसे बेहतरीन मनोरंजक कॉन्टेन्ट उपलब्ध कराना है। हम एयरटेल के साथ सहयोग से काफी उत्साहित हैं। भारती एयरटेल के मुख्य विपणन अधिकारी शाश्वत शर्मा ने कहा कि हम एयरटेल थैंक्स ऐप पर अपने ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम सेवाएं लाते रहे हैं।