महेश नवमी पर निकली शोभायात्रा महादेव का अभिषेक कर हुई महाआरती
बीकानेर। श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वावधान में सोमवार को महेश नवमी मनाई गई। इस मौके पर पूजन, अभिषेक, महाआरती की गई। शोभायात्रा मे बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई। सुबह साढ़े आठ बजे मोहता चौक स्थित मंडल कार्यालय में पूजा-अर्चना की गई। बाद में मरुनायक मंदिर में कलम, दवात का पूजन हुआ। जस्सूसर गेट बाहर स्थित बिन्नाणी बगेची में भगवान शिव का अभिषेक किया गया। शाम को शोभायात्रा निकली।
आयोजन को लेकर सत्यनारायण राठी, सुशील करनाणी, जगदीश कोठारी,पवन राठी,घनश्याम कोठारी,रामकिशन राठी,घनश्याम कल्याणी,प्रोफेसर नरसिंह बिन्नाणी,किशन चांडक,नारायण डागा,रामकिशन डागा,निपुण राठी,योगेश लढ्ढा,रामकुमार राठी,शिव प्रसाद राठी,अनिल सोनी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
निकली सचेतन झांकियां
शाम पांच बजे बाद डागा चौक स्थित महेश भवन से गाजे-बाजे से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शिव, गणेश सहित देवी-देवताओं सचेतन झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा डागा चौक,बिन्नाणी चौक,मोहता चौक,दम्माणी चौक,बी के स्कूल, जस्सूसर गेट होते हुए महेश सदन पहुंची। जहां सजातीय बंधुओं ने भगवान शिव की महाआरती की। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। जगह जगह शोभयात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।