माहेश्वरी समाज : महेश नवमी पर शोभायात्रा में ड्रेस कोड में आने का आह्वान
बीकानेर । बीकानेर का श्री कृष्ण माहेश्वरी मण्डल प्रतिवर्ष की भांति माहेश्वरी जाति का उत्पति दिवस आगामी ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी 29 मई को मनाने जा रहा है। इस वर्ष भी यह महा उत्सव धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। इस श्रृंखला में 29 मई 2023 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।मण्डल अध्यक्ष सत्य नारायण राठी ने सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि सभी कार्यक्रमों में सपरिवार पधारकर सामाजिक एकता का परिचय देवें तथा समाज का मान बढ़ाएं । राठी ने शोभा यात्रा में पुरुषों से सफेद परिधान व महिलाओं केसरिया परिधान में पधारने का आह्वान किया है ।
ये रहेंगे कार्यक्रम 1.👉 सुबह 8 बजे मण्डल कार्यालय मरुनायक-मोहता चौक में पूजा-अर्चना ।
2. 👉कलम-दवात तथा तराजू का विधिवत पूजन मरुनायक मन्दिर में होगा । 3.👉 सुबह 10 बजे बिन्नाणी बगेची में शिवजी का अभिषेक ।. 4.👉 शाम ठीक 5 बजे विशाल सचेतन झांकियों के साथ शोभायात्रा निकलेगी जो महेश भवन, डागा चौक, बिन्नाणी चौक, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, मूंधड़ा चौक, दम्माणी चौक, गोपीनाथ भवन, बी. के. स्कूल, जस्सुसर गेट होते हुए श्री लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर, माहेश्वरी सदन के पास पहुंचेगी। 5.👉 रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक ‘माखण भोग उत्सव कुंज’, पूगल रोड़ पर सामुहिक महाप्रसाद का आयोजन होगा । 6.👉 रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक ‘माखण भोग उत्सव कुंज’, पूगल रोड़ में माहेश्वरी महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा । 7.👉 माहेश्वरी सभा बीकानेर (शहर) द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 28 मई 2023, सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक लक्ष्मी हैरिटेज में किया जा रहा हैं ।