Bikaner

… और फिर खामोश हो गया कोटगेट

TID NEWS BIKANER. कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉक डाउन चल रहा है। कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पेसेंट मिलने के बाद बीकानेर का कोटगेट क्षेत्र भी कर्फ्यू के दायरे में आ गया। यह बीकानेर का सबसे व्यस्ततम भीड़भाड़ वाला इलाका है, लेकिन इन दिनों कर्फ्यू के चलते यहां बेहद शांति छाई हुई है। आम दिनों में यहां रेल फाटक के बंद होने पर लंबी-लंबी कतारें लग जाती थी। ट्रैफिक जाम हो जाता था, लेकिन पिछले 35-36 दिनों से ऐसा कुछ भी नहीं नजर आ रहा। आज लंबे समय बाद रेल फाटक बंद होने पर इस क्रॉसिंग से निकली मालगाड़ी लॉक डाउन की खामोशी को चीरती हुई निकल गई। ना फाटक खुलने से पहले और ना ही फाटक खुलने के बाद वाहनों की चील पो सुनाई दी। यहां कोई खामोश था तो वह थी कोटगेट की दुकाने और सड़क जो कभी यहां के राहगीरों की आवाजाही से आबाद रहती थी। आज मालगाड़ी के निकल जाने के बाद जैसे ही कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग का यह फाटक खुला तो आम दिनों से उलट परिदृश्य नजर आया। महज 5-7 वाहन ही इधर से उधर होते नजर आए और पलक झपकते ही ट्रैफिक क्लियर होने का यह दृश्य भी पहली बार देखने में आया। फिर से कोरोना वायरस के खौफनाक विराने ने बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट को अपने आगोश में ले लिया। देखें वीडियो में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *