रसद विभाग की अचानक छापेमारी, बड़ी संख्या में जब्त किए सिलेंडर
जारी रहेगी कार्रवाई
बीकानेर, 26 मई। घरेलू गैस सिलेण्डर के अवैध उपयोग, रिफिलिंग एवं भण्डारण के विरूद्ध जिले में सघन कार्यवाही की जा रही है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि जिले में 14 मार्च से अब तक रसद विभाग की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान 79 घरेलू गैस सिलेण्डर, 14 कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर, 13 इलेक्ट्रिक मोटर तथा 9 इलेक्ट्रिक कांटे जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिले में यह कार्यवाही जारी रहेगी।
*अब तक हुई यह प्रमुख कार्यवाहियां*
संभागीय आयुक्त ने बताया कि 17 अप्रैल को नोखा रोड पर कार्यवाही करते हुए 28 घरेलू सिलेण्डर, 4 कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर, 3 इलेक्ट्रिक मोटर एवं 2 इलेक्ट्रिक कांटे जब्त किए गए। इसी प्रकार 1 मई को सुजानदेसर क्षेत्र में 8 घरेलू सिलेण्डर, 9 कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर तथा 2 इलेक्ट्रिक मोटर जब्त किए गए। वहीं हाल ही में 23 मई को छापेमारी के दौरान नत्थूसर गेट क्षेत्र में 30 घरेलू सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रिक मोटर तथा 2 इलेक्ट्रिक कांटे जब्त किए गए।
संभागीय आयुक्त ने सख्त हिदायत दी है कि कोई भी घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध उपयोग एवं भण्डारण नहीं करे। ऐसा पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने रसद अधिकारी को इसकी नियमित समीक्षा करने तथा सतत छापेमारी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा अवैध उपयोग पाए जाने पर सिलेंडर जब्त करते हुए संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए।