BikanerExclusiveWeather

मौसम: बीकानेर में अब अगले कुछ दिन बारिश के, गिरेगा पारा

मौसम विभाग ने किसानों को चेताया

कृषि मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों का सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके

बीकानेर । बीकानेर में अब अगले 5 दिन बारिश ही बारिश के बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के बीछवाल केंद्र ने इन पांच दिनों में कुल 28.00 वर्षा (मिमी.) होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज 3 एम एम बारिश बुधवार को 16 एम एम, गुरुवार को 5 व शनिवार को 4 एम एम बारिश होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। 👇

आगामी सप्ताह की मौसम भविष्यवाणीः भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली एवं राज्य मौसम केन्द्र, जयपुर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बीकानेर जिले में आगामी 5 दिनों के दौरान (23.05.2023 से 27.05.2023) 23.05.2023 को घने बादल छाए रहने, 24.05.2023 को बादल छाए रहने, 25.05.2023 से 27.05.2023 तक आंशिक बादल छाए, न्यूनतम तापमान 24.0-31.0°C और अधिकतम तापमान 36-42°C के मध्य रहने की संभावना है। इस दौरान दक्षिणी एवं दक्षिणी दक्षिणी पश्चिमी दिशा से मध्यम गति की हवायें चलने की संभावना है।👇

गत सप्ताह के मौसम की समीक्षाः इस दौरान अधिकतम तापमान 42.4 से 46.7 °C एवं न्यूनतम तापमान 21.3 से 30.5 °C के मध्य रहा। इस दौरान धीमी गति की हवायें चली एवं आपेक्षिक आर्द्रता 10 से 65% रही।👇

कृषकों के लिए कृषि सलाह (Agro Advisory ): गत सप्ताह की मौसम समीक्षा एवं इस सप्ताह के लिए मौसम पूर्वानुमान के आधार पर किसानों को निम्न सलाह दी जाती है । आने वाले दिनों में धूल भरी अंधी / मेघगर्जन / झौकेदार तेज हवाएं (40-50) KMPH चलने की संभावना है।
कृषि मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों का सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके । मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खम्भों व पानी के स्रोतों से दूर रहें व सुरक्षित जगह पर शरण लेवें। भविष्य के लिए पानी और नमी की हर बंद का संरक्षण करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *